मृतक के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

CRIME UP Special News

औरैया (जनमत):- यूपी के औरैया जनपद में पुलिस पर एक बार फिर लगे गंभीर आरोप , पूछताछ के लिए थाने लाए युवक की मारपीट के बाद बिगड़ी हालत ,  हालत बिगड़ने पर परिजनो ने अस्पताल में कराया भर्ती, जहां पर डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए किया रेफर। हायर सेंटर ले जाते समय युवक ने रास्ते में तोडा दम। पुलिस युवक की मौत सर्प के काटने से बता रही है। वही परिजनों ने पुलिस पर थाने में ले जाकर युवक के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस पर लग रहे सवालों को पुलिस अधीक्षक ने बेबुनियाद बताते हुए युवक की मौत सर्प के काटने से हुई है बताया ।

औरैया जनपद के सहार थाना क्षेत्र का जहां पर राकेश उर्फ मुन्नू सैनी शराब ठेके के पास पानी गिलास और नमकीन की दुकान किए हुए हैं। परिजनों के अनुसार पुलिस गांजा बेचने के आरोप में राकेश व उसके पुत्र गगन सैनी को थाने ले गई और घर की तलाशी ली परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने थाने में ले जाकर राकेश व उसके पुत्र के साथ मारपीट की जब परिजन वहां पहुंचे तो राकेश थाने में पड़ा हुआ था पुलिस ने राकेश को ले जाने के लिए कहा , परिजन गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया , जहां पर रास्ते में राकेश ने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे ने पुलिस पर सांप काटे जाने से मौत की तहरीर पर 5 लाख मुआवजा दिलाए जाने की बात कहकर जबरन साइन करवा लिए हैं पुलिस ने पूछताछ में सर्प के काटे जाने से मौत बताई है

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पर लग रहे आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि मादक पदार्थ गांजा बेचने की शिकायत पर राकेश उर्फ मुन्नू सैनी और उनके पुत्र गगन सैनी को पूछताछ हेतु थाने लाया गया था मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चल रहा है जिसके बाद इन्हें वापस भेज दिया गया और आज सुबह थाने पर सूचना मिली की मुन्नू सैनी की किन्ही कारणों से मृत्यु हो गई है जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ कस्टोरियल आरोप लगाए जा रहे थे जिसमें सीओ बिधूना से जांच कराई गई उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ की सीओ के द्वारा बताया गया कि मुन्नू सैनी और उनके पुत्र को 5:19 बजे शाम को थाने पूछताछ हेतु लाया गया था जिसके बाद 5:54 बजे पिता-पुत्र और उनकी पत्नी तीनो लोग थाने से सकुशल चले गए।

जिसके बाद शाम को शौच करने के लिए गए तो उनको किसी चीज के द्वारा काटा गया और रात में इनकी तबीयत बिगड़ी तो सीएचसी सहार में 30/31 की रात में 12:00 बजे इनके परिवार के द्वारा ले जाया गया जहां पर इन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद इन्हें हायर सेंटर रिफर किया था डॉक्टर से पूछताछ की गई डॉक्टर ने बताया कि इनकी सांस फूल रही थी और कुछ पूर्व में इनको बीमारियां थी फीवर आदि कंट्रोल करने के लिए दवाइयां देकर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया जिसके बाद इनकी रास्ते में मृत्यु हो गई और उसके बाद उन्होंने तहरीर दी है तहरीर के आधार पर मृतक शरीर को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कराई गई जिसमें पोस्टमार्टम कराया गया है और जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसमे कॉज ऑफ़ डेथ आया है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है

Reported By:- Arun Bajpai

Posted By:- Amitabh Chaubey