बीजेपी पार्टी के पद अधिकारियो सहित 500 कार्यकताओ का स्तीफा

बीजेपी पार्टी के पद अधिकारियो सहित 500 कार्यकताओ का इस्तीफा

UP Special News राजनीति

संभल (जनमत):- बीजेपी पार्टी के पद अधिकारियो सहित 500 कार्यकताओ का इस्तीफा  बीजेपी पार्टी से आठ बार चन्दौसी बिधान सभा चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के पद अधिकारियो और कार्यकर्ताओ में रोष ,बिधानसभा के 5 मंडल अध्यक्षों में से 4 मंडल अध्यक्ष और 17 बूथ अध्यक्षों सहित 500 कार्यकताओ ने दिया बीजेपी पार्टी से स्तीफा बीजेपी पार्टी से चार बार बिधायक और दो बार मंत्री रह चुकी गुलावो देवी के खिलाफ की जम कर पार्टी के पद अधिकारियो ने नारे बाजी कहा बीजेपी से चन्दौसी बिधान सभा में चाहिए प्रत्यासी परिबर्तन अगर टिकिट परिबर्तन नहीं हुआ तो सभी बीजेपी पार्टी के पद अधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी पार्टी का चुनाव नहीं नहीं लड़ेंगे गुलावो देवी और उनके पति पर लगाए भू माफिया ,खनन माफिया और दलाली जैसे गंभीर आरोप बीजेपी पार्टी से मौजूदा शिक्षा राज्य मंत्री है गुलावो देवी|

दरसल मामला चन्दौसी बिधानसभा का जहाँ बीजेपी पार्टी ने गुलावो देवी को अपना प्रत्यासी घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा है पहले हम आपको बता दे की गुलावो देवी लगभग 33 सालो से बीजेपी पार्टी में है और उनको बीजेपी पार्टी ने इस बार 8 बी बार बीजेपी पार्टी से चन्दौसी बिधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए उतारा है और गुलावो देवी अभी मौजूदा हाल में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री रही  है और इस बार भी बीजेपी पार्टी ने उनको पार्टी से चुनावी टिकिट दिया तो पार्टी के पद अधिकारियो और कार्यकताओ में भारी रोष उमड़ पड़ा आज पार्टी के कार्यकताओ और पद अधिकारियो ने बहजोई ब्लॉक छेत्र में गुलावो देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जब बह MLA बन जाती है|

तो बह छेत्र का कोई बिकास नहीं करती और उनके यहाँ भू माफिया ,दलाल ,राशन कोटा डीलर,खनन माफियाओ की सुनवाई होती है मगर किसी गरीव की सुनवाई नहीं होती है आज इसी सम्बन्ध में हमारे बीजेपी के चार मंडलो के अध्यक्षों सहित सात मोर्चे सहित अभीतक 500 से जायदा स्तीफे आ चुके है और भी स्टीफ़े आ रहे है हम अभी बीजेपी के पार्टी के पद अधिकारी और कार्यकर्ता टिकिट परिबर्तन चाहते है अगर बीजेपी प्रत्यासी परिबर्तन नहीं हुआ तो हम सभी प्रदेश ब राष्ट्रीय कार्यलय पर धरना भी देंगे |

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Ramvresh Yadav