शेयर बाजार में दिखी भारी “गिरावट”…

UP Special News

कारोबारी जगत (जनमत):- आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। दोपहर के बाद बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है। दोपहर 12.42 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 598.43 अंक (1.24 फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 47749.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 166.30 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14,072.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मिश्रित वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद थे। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.13 अंक या 0.31 फीसदी नीचे आया।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 280.96 अंक (0.58 फीसदी) की गिरावट के साथ 48,066.63 के स्तर पर खुला था।

वहीं निफ्टी 81 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 14,157.90 के स्तर पर खुला था। तब 526 शेयरों में तेजी आई और 586 शेयरों में गिरावट आई थी। वहीं 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।वैश्विक बाजारों की बात करें, तो बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में सपाट कारोबार दर्ज किया जा रहा है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.24 फीसदी और हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 0.02 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.