झोपड़ी में रहने वाले लाभार्थियों को मिला “अपना घर”…

UP Special News

मीरजापुर (जनमत):- मीरजापुर जनपद के मझवॉ विकास खंड के निगतपुर ग्राम में 12 मुसहर परिवार को  मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया गया ।  विधिवत पूजन हवन कर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने मकान की चाभी वस्त्र आदि सौंपकर कर गृह प्रवेश किया । मझवॉ के ग्राम पंचायत चकिया निगतपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवनिर्मित 12 आवास प्रदान किया गया ।

मुसहर वनवासी के सामूहिक गृह प्रवेश एवं सामूहिक समरसता भोज किया गया । अब तक झोपड़ी में रहने वाले पात्र लाभार्थियों को घर की चाबी, प्रमाण पत्र, साड़ी, कम्बल व मिठाई का वितरण किया गया।इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल और मझवॉ विधायक शुचिस्मिता मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह आदि ने पूजन अर्चन किया । मुख्यमंत्री के योजना के तहत पक्का मकान दिया गया है. अबतक झोपड़ी में रहकर जाड़ा गर्मी और बरसात की मार झेलने वाले मुसहर बिरादरी पक्के मकान मिलने के बाद गदगद है । सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस का अनुपम उपहार है । उनकी खुशी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

Posted By:- Ankush Pal…

Special desk.