सेल्फी ने चोर को पहुचाया “सलाखों” के पीछे…

UP Special News

मेरठ (जनमत) :– सेल्फी सिर्फ एक क्रेज नहीं है, बल्कि यही खुश होने का एक बहाना है। अपनी यादों को मुस्कराते हुए तस्वीर में उतारा जाता है, ज़्यादातर लोग इन्हें पार्टी या टूर पैलेस पर जाते हुये सेल्फी लेते है,,आज इसी सेल्फी की वजह से लाखों रुपये की चोरी करने वाले चोर को पकड़ लिया है,,चोर ने सगाई समाहरोह के दौरान लाखो रुपये की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया था,,पुलिस ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो कुछ हाथ नही लग पाया,,,फिर परिजन उस चोर की तलाश मैं जुट गए,,आस पास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए,,चोर सीसीटीवी मैं चोरी करता हुआ नजर आया लेकिन पेहचान नही हो पाई ,,लेकिन होने वाले दूल्हे की जब बहने सेल्फी ले रही थी तो चोर उस वक़्त सेल्फी मैं क़ैद हो गया और चोर की पहचान कर ली गई ,,परिजनों ने चोर को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है.

पूरी घटना थानां ब्रम्हपुरी प्रेम विहार की है,,परमिंदर ने बताया कि उसके छोटे भाई राजन की शाम के वक़्त सगाई की रश्म निभाई जा रही थी तभी कुछ देर बाद ही तिजोरी मैं रखे रुपये चोरी हो गए,,सीसीटीवी मैं भी चोर चोरी करता हुआ कैद हो गया लेकिन उसका चेहरा साफ नजर नही आ रहा था,,लेकिन जब राजन की बहने सेल्फी ले रही थी तो चोर उनकी सेल्फी मैं कैद हो गया जिसके बाद उसकी पहचान भी कर गई,,और फिर परिजनों ने दिल्ली रोड पर घूमते हुय चोर को पकड़ लिया,,और पुलिस को सौप दिया है,,वही चोर का नाम रिंकू पुत्र नैपाल अम्बेडकर नगर माधवपुरम निविसी बताया गया है ओर चोर ने अपनी चोरी भी कबूल कर ली है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- NARENDRA GAUTAM…