रहस्यमयी परिस्थितियों में मिली सिपाही की लाश…

UP Special News

एटा (जनमत) :- यूपी के एटा जनपद मुख्यालय में कोतवाली नगर में तैनात सिपाही अंकित की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. वहीँ पुलिस लाइन के गेट के सामने पेढ़ के नीचे सिपाही का शव बरामद हुआ है । बताया जाता है कि एटा कोतवाली नगर से जलेसर थाना के लिए विशेष ड्यूटी पर सिपाही को भेजा गया था । इसके बाद वहाँ से भी 3 सितंबर से लगातार सिपाही।गैर हाजिर  चल रहा था . इस समय एटा पुलिस लाइन में मृत सिपाही रह रहा था । फिलहाल मामले कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने सिपाही की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

फिलहाल पुलिस सिपाही की मौत की छान बीन में जुट गयी है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- NAND KUMAR…