जनता के लिए रेलवे चला रही कुछ एक्सप्रेस विशेष गाड़िया

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):-  कोविड-19 से बचाव के लिए लगाये गए लॉकडाउन के कारण आम जनता के लिए रेल गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया था। वही अब आम जन-जीवन को सामान्य बनाने के लिए सरकार के द्वारा लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने के बाद रेलवे प्रशासन के द्वारा आम जनता के लिए कुछ गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी क्रम में 01 जून, 2020 से एवं आगे  से गोरखपुर एवं बिहार से गोरखपुर एवं लखनऊ होकर तथा गाजीपुर, मड़ुआडीह एवं काठगोदाम से नियमित गाड़ियों की तर्ज पर  23 जोड़ी एक्सप्रेस विषेष गाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया गया है।

गोरखपुर से चलाई जाने वाली गाड़ियाँ:-

– 02555 गोरखपुर-हिसार विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से गोरखपुर से एवं 02556  हिसार-गोरखपुर विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से हिसार से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12555/12556 गोररखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से गोरखपुर से एवं 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 03 जून, 2020 से लोकमान्य तिलक से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12541/12542 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से लोकमान्य तिलक से एवं 01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से गोरखपुर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 11015/11016 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 09037 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से बान्द्रा टर्मिनस से एवं 09038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 जून, 2020 से गोरखपुर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 19037/19038 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 01 जून, 2020 से अहमदाबाद से प्रतिदिन एवं यह गाड़ी अहमदाबाद से 23.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन गोरखपुर 05.40 बजे पहुचेगी। 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 03 जून, 2020 से गोरखपुर से प्रतिदिन चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से 08.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अहमदाबाद 14.35 बजे पहुचेगी। इन गाड़ियों का ठहराव वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, सूरत एवं बड़ोदरा स्टेषनों पर प्रदान किया गया है।

लखनऊ से चलाई जाने वाली गाड़ी:-

– 02533 लखनऊ-छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से लखनऊ से एवं 02534 छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई-लखनऊ एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12553/12534 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

गाजीपुर एवं मड़ुआडीह से चलाई जाने वाली गाड़ियाँ:-

– 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस सुहेलदेव एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से गाजीपुर सिटी से एवं 02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन एवं ठहराव 22419/22420 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस के समय सारणी के अनुसार होगा।

– 02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस से एवं 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से गाजीपुर सिटी से चलाई जायेगी । इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन एवं ठहराव 22434/22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस के समय सारणी के अनुसार होगा।

– 02559  मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से मंडुवाडीह से चलायी जायेगी। 02560  नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से नई दिल्ली से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12559/12560 मंडुवाडीह-नई दिल्ली-मंडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 09041 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 जून, 2020 से बान्द्रा टर्मिनस से एवं 09042 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 07 जून, 2020 से गाजीपुर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 19041/19042 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

बिहार से गोरखपुर होकर चलाई जाने वाली गाड़ियाँ:-

– 02553 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से सहरसा से एवं 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से नई दिल्ली से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 02557  मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से मुजफ्फरपुर से एवं 02558  आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12557/12558 मुजफ्फरपुर आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 05273  रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से रक्सौल से एवं 05274  आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 04673 जयनगर-अमृतसर  एक्सपे्रस विषेष गाड़ी 03 जून, 2020 से जयनगर से एवं 04674 अमृतसर-जयनगर  एक्सपे्रस विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से अमृतसर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 14673/14674 जयनगर-अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 09039 बान्द्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से बान्द्रा टर्मिनस से एवं 09040 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 04 जून, 2020 से मुजफ्फरपुर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 19039/19040 बान्द्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 09045  सूरत-छपरा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से सूरत से एवं 09046  छपरा-सूरत एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से छपरा से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का दिन, प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 02565  दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 01 जून, 2020 से दरभंगा से एवं 02566  नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से नई दिल्ली से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12565/12566 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा विहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से लोकमान्य तिलक से एवं 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से दरभंगा से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी विशेष गाड़ी 06 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस से एवं 04009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 07 जून, 2020 से बापूधाम मोतीहारी से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 14010/14009 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस चम्पारन सत्याग्रह एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 02791 सिकन्दराबाद-दानापुर विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से सिकन्दराबाद से एवं 02792 दानापुर-सिकन्दराबाद विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से दानापुर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 09165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से अहमदाबाद से एवं 09166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 06 जून, 2020 से दरभंगा से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

– 04650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 जून, 2020 से अमृतसर से एवं 04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 जून, 2020 से जयनगर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 14650/14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-जमुना एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

काठगोदाम से चलाई जाने वाली गाड़ी-

– 02091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से देहरादून से एवं 02092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 02 जून, 2020 से काठगोदाम से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12091/12092 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून जनषताब्दी एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey