आईआरसीटीसी चला रहा है “गुरु कृपा यात्रा भारत गौरव ट्रेन”

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):-  सिख धर्म स्‍थलों के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी की ओर से देखो अपना देश टैग लाइन के तहत भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है |  ‘गुरु कृपा यात्रा’ टैग लाइन के नाम से इस यात्रा में 10 रात और 11 दिन के लिए कम्‍पलीट पैकेज में ट्रेन के सफर से लेकर होटल में रुकने और धार्मिक स्‍थलों के दर्शन की पूरी व्‍यवस्‍था आईआरसीटीसी की ओर से होगी |  हर वर्ग के लोगों के लिए एसी सेकेंड क्‍लास, एसी थर्ड क्‍लास और स्‍लीपर की सुविधा उपलब्‍ध है. ये ट्रेन लखनऊ रेलवे स्‍टेशन से 5 अप्रैल की शाम 5.30 बजे रवाना होगी |

गोरखपुर पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी की ओर से गुरु कृपा यात्रा भारत गौरव ट्रेन लखनऊ जंक्‍शन से 5 अप्रैल की शाम 5.30 बजे रवाना होगी | सिख समुदाय के लोगों के धर्मस्‍थलों के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी ने सुविधाजनक पैकेज के तीन हिस्‍सों में इसे बांटा है | 10 दिन और 11 रातों के इस पैकेज में ट्रेन के किराए से लेकर होटल में रुकने और लंच-डिनर के साथ ब्रेकफास्‍ट और धार्मिक स्‍थलों के दर्शन की व्‍यवस्‍था भी आईआरसीटीसी की ओर से की गई है |

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ये ट्रेन लखनऊ से 5 अप्रैल की शाम 5.30 बजे रवाना होगी |  इसकी अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है. स्‍लीपर क्‍लास के लिए एसी टू टियर का किराया प्रति यात्री 48,275 रुपए होगा | वहीं दो यात्रियों के लिए ये किराया 39999 रुपए देय होगा | इसी तरह एसी थ्री टियर के लिए प्रति यात्री पैकेज 36196 रुपए और दो यात्रियों के लिए 29999 रुपए निर्धारित है | स्‍लीपर क्‍लास के लिए पैकेज एक यात्री के लिए 24,127 रुपए और डबल पैसेंजर के लिए 19999 रुपए निर्धारित किया गया है |

आईआरसीटीसी की ओर से चलने वाली इस भारत गौरव ट्रेन का सफर लखनऊ जंक्‍शन से शुरू होगा | यहाँ  से सीतापुर, पीलीभीत, बरेली होते हुए आनंदपुर साहिब, अकालतख्‍त साहिब, तीरथपुर साहिब, श्रीकीरतपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, दमदमा तख्‍त साहिब, हजूर साहिब, पटना साहिब होते हुए लखनऊ आएगी | उन्‍होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि हर वर्ग के यात्रियों के लिए उनकी सुविधा के अनुसार पैकेज फेयर की सुविधा दी गई है | रेलवे और आईआरसीटीसी के द्वारा तीर्थ स्‍थलों के दर्शन के लिए कम पैकेज में बेहतर सुविधा के साथ टूरिज्‍म को बढ़ावा देने के लिए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं | इसका श्रद्धालु अधिक से अधिक फायदा उठाएं और धार्मिक स्‍थलों का दर्शन करें | किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए गए हेल्‍प लाइन नंबरों पर भी बात की जा सकती है |

Reported By :- Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra