“नाग” एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण….

UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :- भारत को आगामी दिनों में चीन के साथ साथ पकिस्तान को भी मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहना है, जिसके चलते देश के रक्षा संस्थान इसके लिए पूरी मेहनत कर रहें हैं जिसके परिणाम दिन प्रतिदिन सामने आ रहें हैं, इसी कड़ी में मिसाइल परीक्षण में भारत एक और कदम आगे बढ़ गया है। भारत ने गुरुवार को वारहेड के साथ ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के अंतिम चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

इस मिसाइल का परीक्षण सुबह 6:45 बजे राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया। नाग मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।  पिछले डेढ़ महीने में, डीआरडीओ ने कम से कम 12 मिसाइल परीक्षण या सिस्टम परीक्षण किया है, जो मिसाइलों की मदद से लड़ाकू आवश्यकताओं को पूरा करता है। सीमा पार जारी तनाव के बीच इन मिसाइलों का परीक्षण खासा अहम माना जा रहा है। हाल ही में, डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि संस्थान सेना के लिए स्वदेशी मिसाइलों को तैयार में जुटा हुआ है, ताकि मिसाइल क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल डीआरडीओ की स्वदेशी वारहेड की सूची में शामिल हो गई है।

Posted By:- Ankush Pal….