पूर्वोत्तर रेलवे में महिला रेलकर्मियों के लिए लगा ’सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर’

UP Special News

लखनऊ(जनमत ):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत मंडल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमरेन्द्र कुमार के निर्देशन में बादशाहनगर मण्डल चिकित्सालय लखनऊ के सभागार में महिला रेलकर्मियों हेतु ’सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर’ लगाया गया।

उक्त स्वास्थ्य जॉच शिविर  में केजीएमयू और अपोलो अस्पताल लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का बचाव एवम सावधानियां हेतु उपस्थित महिला कर्मचारियों को जागरुक किया तथा स्वास्थ्य जांच भी किया। इस ‘सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर’ का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनामिका सिंह ने किया ।

इसी क्रम  में आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय तिवारी के नेतृत्व में पॉली क्लिनिक ऐशबाग से तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा पॉली क्लिनिक ऐशबाग परिसर से आरंभ होकर रेलवे कालोनियों का भ्रमण करते हुए वापस आई।  इस अवसर पर चिकित्सक एवं रेल कर्मी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey