अपना अपहरण कर परिजनों से फिरौती मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

CRIME UP Special News

रामपुर (जनमत):- रामपुर थाना शाहाबाद में अपने अपहरण की झूठी योजना रखकर अपने परिजनों से फिरौती मांगने वाला अभियुक्त को थाना शाहबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार। पूरी घटना का खुलासा एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर किया। घटना रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र के  घारामपुर गांव की बताई जा रही है जहां सतीश पुत्र बाबूराम ने अपनी अपहरण की जूटी सूचना शाहबाद पुलिस को दी।

जिसमे पुलिस  ने सतीश को सा कुशल बरामद कर लिया आरोप है की सतीश परिवार से फिरौती मांगी थी जिसको रामपुर की थाना शाहबाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बरामद लिया है।

गौरतलब हो कि सतीश ने पहले ही अपने ससुर  चंद्रकेश से 100000 अपनी मां विमला देवी से 50000 ले चुका है इस घटना के संबंध में मुकदमा धारा 193 386 आईपीसी में दर्ज हुआ है इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

Reported By:- Abhishek Sharma

Posted By:- Amitabh Chaubey