एंटी करप्शन टीम ने कानूनगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ “पकड़ा”…

UP Special News

हमीरपुर “राठ” (जनमत):- यूपी क्वे हमीरपुर में  मंगलवार को राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेकर रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम राजस्व निरीक्षक पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई। समाचार लिखे जाने तक एंटी करप्शन टीम राजस्व निरीक्षक को पूछताछ के लिए देर शाम तक कोतवाली में बिठाये रखी।कोतवाली क्षेत्र के पारा गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र खेमचंद शनिवार को कानूगो.मनोज सिंह के विरुद्ध जमीन की हतबंदी में 3500 रुपए रिश्वत लेने पर एंटी करप्शन टीम ने शिकायत की थी।

जिस पर मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर में राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के हेड महेश कुमार ने बताया कि वह 6 सदस्य टीम को लेकर राठ तहसील में आए थे। इस दौरान उन्होंने राजस्व कर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।बताया कि उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली राठ में बिठाए हुए हैं। बताया कि जांच कर उनके विरोध कार्रवाई की जाएगी।

REPORT- KAMENDRA TIWARI…

PUBLISHED BY:_ ANKUSH PAL..