सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई “मौत”…

UP Special News

मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा जिले के थाना नौझील में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी जिसे पुलिस आत्महत्या बता रहीं हैं वहीँ दूसरी तरफ परिजन इसे हत्या का मामला बता रहें हैं. इस घटना के बाद परिजनों ने नौझील पुलिस पर हत्या को आत्महत्या का रूप दिए जाने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि मूल रूप से मेरठ के थाना वाह मूसा के गांव बराबरी का रहने वाला  और  2021 से थाना नौझील में तैनात था. जानकारी के मुताबिक वह रेतिया बाजार में अपने साथी सिपाही रोहित के साथ किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक साथी सिपाही अपनी ड्यूटी से लौटा था उसने आशीष को आवाज दी लेकिन अंदर से गेट नहीं खुला उसने खिड़की से झांक कर देखा तो आशीष फांसी के फंदे पर लटक रहा था पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतक सिपाही के पिता के मुताबिक नौझील थाना प्रभारी ने आत्महत्या किए जाने की सूचना दी.

वहीँ परिजनों ने ख़ुदकुशी की बात को नकारते हुए सिपाही की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. बकौल परिजन मृतक सिपाही  और साथी सिपाही अपने कमरे में बैठकर शराब पी रहें थे  इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके चलते साथी सिपाही ने आशीष पर जमकर वार किए इसका सबूत उसके शरीर पर लगे चोटों के आठ निशान थे. मारपीट में कोई गहरी चोट लगने पर आशीष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीँ आरोप लगाया कि इस हत्या की घटना के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है, फिलहाल परिजन न्याय की गुहार लगा रहें हैं.

REPORT- SAYYED JAHID…