बारिश से किसानों के खिले चेहरे, किसान ने खेत में जाकर धरती माता के सामने टेका माथा

UP Special News

महाराजगंज (जनमत):- महाराजगंज में कई दिनों से बारिश न होना किसानों के साथ-साथ आम लोग भी परेशान थे तेज धूप और गर्मी से अलग परेशानी थी तो कई इलाकों में सूख जैसे हालात हो रहे थे।वही किसानों के चेहरे पर मायूसी थी कई किसानों ने तो कई तरह के मिन्नते की ताकि बारिश हो। इसके लिए तरह तरह के टोटके कर रहे थे लेकिन बारिश न होने से जिले में आलम ये था कि छोटे बजट के किसान चिंतित व परेशान थे।

किसानों की चिंता दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में बहने वाली नहरों को फूल वोभर करके चलवाया ताकि किसानों की परेशानियां दूर हो लेकिन किसानों की चिंता दूर होने के बजाय और गहराता जा रहा था। वही तड़के सुबह जिले में झमाझम बारिश होने से किसान खुश हो गए। जिसके बाद किसान हरिभजन ने खेतों में जाकर भगवान इंद्रदेव, सूर्यदेव व धरती माता की प्रार्थना करते हुए प्रकृति को धन्यवाद दिया।

Reported By:- Naveen Mishra

Posted By:- Amitabh Chaubey