ब्रज में उड़ा गुलाल…शुरु हुआ होली का “त्यौहार”…

UP Special News

मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा में श्री कृष्ण की लीला स्थली वृन्दावन में प्रसिद्ध बाँके बिहारी मंदिर मे बसन्त पंचमी के पर ठाकुरजी पर अबीर गुलाल उड़ाकर होली पर्व की शुरुआत की गयी ।  वैसे तो दुनिया के कोने-कोने में हिन्दू समाज के लोग आज के दिन बसंत-पंचमी का त्यौहार मनाते है लेकिन बृजभूमि में इस त्यौहार का अपना अलग ही महत्त्व है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में आज ही के दिन से 40 दिन के होली के पर्व की शुरुआत हो जाती है और इस दिन यहाँ के सभी प्रमुख मंदिरों में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है

वृन्दावन के विश्वप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में भी बसंत-पंचमी की इस होली का नजारा बेहद मनभावन होता है होली शुरू होने में भले ही अभी 40 दिन का वक़्त हो, लेकिन बृज में अभी से ही होली की शुरुआत हो चुकी है/ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में बसंत ऋतू के आगमन के साथ ही बसंत-पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है/ यहाँ के सभी प्रमुख मंदिरों में आज ही के दिन से गुलाल उड़ाने की शुरुआत हो जाती है, और ये सिलसिला अगले 45 दिन तक चलता है और इसी दिन से मंदिरों में होली खेलने की शुरुआत होने के साथ ही बृज में होली का डाँढ़ा गाढ़ने की भी परम्परा रही है इसीलिए आज ही के दिन यहाँ जगह-जगह पूजा-अर्चना करने के साथ होलिका बनाने की भी शुरूआत हो जाती है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AJEET SINGH