“कुएं” में शव मिलने से “मचा हड़कंप”

CRIME UP Special News

भदोही (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत सुरियावां वार्ड नंबर 9 में स्थित कुएं में शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। कुएं से आ रही दुर्गंध से परेशान स्थानीय लोगों ने कुएं में देखा तो एक शव गिरा हुआ था। सूचना प्राप्ति पर मौके पर इंस्पेक्टर विश्व ज्योति राय एस एस आई संतोष राय मयफोर्स उपस्थित रहे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला जहाँ स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की शिनाख्त इसराइल गांव मोजगंज जिला रायबरेली के रूप में शिनाख्त हुई | स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक अपने नगर पंचायत सुरियावां वार्ड नंबर 9 अपने ससुराल आया था |

लेकिन करीब 3 दिन से वह दिखाई नही दे रहा था पर सुबह से कुएं से आ रही दुर्गंध से कुएं में जब देखा गया और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई | कुएं से शव निकालने के बाद मृतक की शिनाख्त हो पाई। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचायतनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना प्राप्ति पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम व फॉरेंसिक जाँच टीम भी पहुँच गई थी।

Reported  By – Anand Tiwari 

Published By – Vishal Mishra