युवाओं के दर्द से अनजान है “सरकार”… 

UP Special News

बलरामपुर  (जनमत) :- यूपी के बलरामपुर राज्य सरकार ने युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात किया है। वित्तविहीन शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह से सरकार विफल रही है यह बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी क्षेत्र के एमएलसी लाल बिहारी यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कही है।प्रेस वार्ता में एमएलसी ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए युवाओं किसानों बेरोजगारों का विरोधी होने का आरोप लगाया है। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान निजी स्कूलों के शिक्षक प्रबंधक प्रिंसिपल शिक्षक आर्थिक तंगी के कारण लगातार दो वर्षो तक जूझते रहे ।लेकिन गूंगी बहरी सरकार ने ना तो उनकी समस्याओं को सुना ना ही स्कूलों का बिजली का बिल, वाहनों का रोड टैक्स, बीमा मकानों का किराया माफ नहीं किया, उल्टे तुगलकी फरमान पर फरमान जारी करते हुए उन्हें मानसिक, आर्थिक ,शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती रही है.

एमएलसी ने भाजपा की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जवाब देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सदन में निजी स्कूलों के शिक्षकों की समस्या हो या माध्यमिक इंटर कॉलेजों में वर्षों से तदर्थ अध्यापकों के नियमितीकरण एवं तमाम तदर्थ अध्यापकों के बिना वेतन के कार्यालय ने की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर उठाते रहे ।लेकिन सरकार ने इन पढ़े-लिखे नौजवानों की समस्याओं को समाधान तो दूर सुनना भी मुनासिब नहीं समझा अब यही पढ़ी-लिखी जमात आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जवाब दे देगी । प्रेस वार्ता के दौरान संगठन की प्रदेश सचिव रीता चौधरी मौजूद रहे हैं हैं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- GHULAM NABI…