“नगर पालिका कर्वी की नजूल भूखण्ड”, की औने पौने दाम में भूमाफिया ने कराई “रजिस्ट्री”

UP Special News

चित्रकूट (जनमत ) :-  उत्तर प्रदेश के जनपद  चित्रकुट कर्वी में माफियाओं से जहाँ सरकारी जमीनों को मुक्त कराने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बुलडोजर चला रहे है। वही चित्रकूट के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।

नगर पालिका कर्वी की नजूल भूखण्ड की औने पौने दाम में भूमाफिया ने कराई रजिस्ट्री। नगर पालिका कर्वी के बाबुओं और रजिस्ट्री विभाग की मिलीभगत से नेशनल हाइवे के किनारे की पट्टे मिले भूखंड की तथ्यों को छुपाकर की गई रजिस्ट्री।

नगर पालिका परिषद कर्वी से नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिए बगैर कर दी गयी कीमती भूखंड की रजिस्ट्री। नगर पालिका परिषद कर्वी के पास खुद का कूड़ा डालने के लिए स्थान नही है लेकिन नजूल की भूमि को खाली कराने के लिए कोई प्रयास नही किये जा रहे है जबकि नेशनल हाइवे के किनारे बेशकीमती भूमि में तमाम अबैध तरीके से लोगो ने माकान बना कर कब्जा कर रखा है। अब देखना होगा कि आखिर मुख्यमंत्री के निर्देशों का क्या होगा पालन ये तो वक्त ही बताएगा।

Published By – Vishal Mishra