पुलिस ने इनामी बदमाश को किया “गिरफ्तार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी के लखनऊ जिले के थाना इन्दिरानगर व अपराध शाखा लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा जनपद गोरखपर से 25000/- रूपये  इनामी  घोषित अपराधी फहद अली उर्फ मक्की 01 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया. श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री डी0के0 ठाकुर महानगरीय क्षेत्र लखनऊ व श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय श्री नीलाब्जा चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त उत्तरी/अपराध महानगरीय क्षेत्र लखनऊ श्री प्रमोद कुमार तिवारी, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त / अपराध महानगरीय क्षेत्र लखनऊ सुश्री प्राची सिंह व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महानगरीय क्षेत्र गाजीपुर लखनऊ श्री सुनील कुमार शर्मा व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री योगेश कुमार के निर्देशन में अपराध शाखा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री तेज बहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक इन्दिरानगर श्री रामफल प्रजापति की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 01/01/2022 को जनपद गोरखपुर से 25000/- रूपया का पुरस्कार घोषित अपराधी फहद अली पुत्र मकसूद अली निवासी 228/121 सोवतिया बाग राजा बाजार चौक थाना चौक जनपद लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष को एक अदद अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया।

दरअसल दिनांक 01-01-2022 को थाना इन्दिरानगर के 30नि0 अमरपाल अग्निहोत्री मय हमराह का० शिवम यादव मय सरकारी जीप वाहन सं) UP 70AG 3040 के मय चालक हे0का0 गजेन्द्र सिंह यादव के खुरंमनगर चौराहे पर मौजूद था कि क्राइम टीम के अनि0 इन्दु कुमार तिवारी एवं का सुधीर सिंह व का) अमन शुक्ला द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनपद गोरखपुर से 25000/- रूपया पुरस्कार घोषित अपराधी फहद अली उर्फ मक्की को एक अदद नाजायज तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस के साथ पिकनिक स्पाट गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. 

REPORT- SHAILENDRA SHARMA…