किसान को नकली खाद देने वाला दुकानदार हुआ “फरार”…

UP Special News

एटा (जनमत) :- देश के अन्नदाता पर इस समय बढ़ते पेट्रोल डीजल  की मार और बेमौसम बरसात की मार ने एक तरह से बेहाल कर रखा हैं वहीँ दूसरी तरफ ,खेतों में उपयोग किये जाने वाले उर्वरक पर हो रही कालाबाजारी ने किसानों को और परेशान कर दिया है. अब खेत मे  लगाने वाला उर्वरक ही नकली दे दिया जाए तो तो किसान बोयेगा क्या और काटेगा क्या। दरअसल मामला जनपद एटा के विकासखंड अलीगंज के गुनामई गांव  का हैं जहाँ  किसान नदराला गांव से अतीकुल नाम के दुकानदार से खाद ख़रीद कर अपने खेतों में प्रयोग के लिए ले गएँ थे,  लेकिन उर्वरक नकली होने की आशंका होने पर दुकानदार से शिकायत की तो उसने बची खाद को  वापस  करने का आश्वासन दिया और वहीँ शक होने पर पीड़ित किसान उप जिलाधिकारी अलीगंज से इस प्रकरण से अवगत करते हुए शोषण होने की शिकायत  की और नकली खाद प्रदान किए जाने की शिकायत भी की गयी.

जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश देते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए और  मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी और सैंपल लेकर दुकानदार के यहां स्टॉक की पूरी जानकारी ली जाए। स्टॉक में अगर खाद नकली पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी. वहीँ इस दौरान जांच टीम के पहुचने से पहले ही आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया है, फिलहाल मामले में कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- NAND KUMAR…