विंध्य क्षेत्र में बहेगी विकास की धारा… सीएम योगी

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- विंध्य क्षेत्र में  दशको से  पेयजल की समस्या को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित  प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 5,555 करोड़ की कुल 23 परियोजनाओं का शिलान्यास सोनभद्र में किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से दिल्ली से जुड़कर संयुक्त रूप से इस परियोजना का शिलान्यास किया गया।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि यह विंध्य क्षेत्र खनिज संपदा और जल संचयन की क्षमता से परिपूर्ण है इससे पूर्व पेयजल की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया.  जिसकी वजह से यह समस्या बनी रही लेकिन इस परियोजना के शुरू होते ही इस समस्या से भी निजात मिल जाएगी.

साथ ही उबताया कि बिंद क्षेत्र खनिज संपदा और पर्यटन की दृष्टि से परिपूर्ण है लेकिन पर्यटन पर भी विशेष ध्यान न दिए जाने की वजह से यह उपेक्षित पड़ा रहा लेकिन पर्यटन के क्षेत्र में भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।यह भी बताया कि 2022 तक सोनभद्र और मिर्जापुर में शुरू किए जाने वाली 23  परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया जाएगा और प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल दिया जाएगा.

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.