ग्राम प्रधान ने ली गाँव के जिम्मेदारी की “शपथ”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- यूपी के अयोध्या जिले कि  ग्रामसभा सोनखरी के ग्राम प्रधान राबिया खातून ने विधि विधान पूर्वक व लगभग नवनिर्वाचित 31 ग्राम प्रधानों ने बीकापुर ब्लॉक पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये व मास्क लगा कर  सभी प्रधानों ने  प्रधान पद की शपथ ग्रहण किया। राबिया खातून ने बताया कि मैं सोनखरी गांव की समस्त ग्राम वासियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दे कर इस गांव की जिम्मेदारी दी और कहा कि मैं पूरी लगन व मेहनत और ईमानदारी के साथ  जिस तरह से जनता ने मुझ पर भरोसा कर मुझे इस सोंनखरी गाव का प्रधान बनाया है तो मैं अपनी सोनखरी गांव का जो भी छूटा कार्य है। मै गाव के विकास को लेकर सारे कार्यों को करूंगी वह चाहे नाली, रोड, खंडज़ा, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या शौचालय हो या राशन कार्ड वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन व समस्त जो भी समस्याएं हैं।

उन समस्याओं का जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करूंगी। तो वही राबिया खातून ने कोविड महामारी को देखते हुए। अपनी ग्राम सभा की समस्त ग्राम वासियों से अपील किया है कि सभी लोग मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। तो वही प्रधान राबिया खातून की सुपुत्री सना फातिमा ने भी सोनखरी गांव की जनता का शुक्रिया अदा किया। और कहा कि आज हमारी मां ने प्रधान पद की शपथ लेकर इस गाँव की प्रधान की जिम्मेदारी का पद ग्रहण किया है। तो मैं आशा करती हूं कि गांव के विकास कार्यों को करेंगी और गांव को उन्नति,तरक्की की ओर ले करके के जाएंगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL/AMBUJ MISHRA. 

REPORT- AZAM KHAN, AYODHYA.