बड़ी लाइन के सभी ऑपरेशनल रेल खण्डों के विद्युतीकरण का काम हुआ “पूरा”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- भारतीय रेलवे की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिये मिशन शत प्रतिशत विद्युतीकरण के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं रेल खण्डों के विद्युतीकरण में निरन्तर उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। इज्जतनगर मण्डल पर 940.41 रूट किमी. रेल खण्ड विद्युतीकृत हो गया है। इज्जतनगर मंडल पर बड़ी लाइन के सभी ऑपरेशनल रेल खण्डों के विद्युतीकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है।

इज्जतनगर मण्डल पर वर्ष 2014-15 में रावतपुर-कल्याणपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2019-20 में मथुरा-मेण्डू (सिंगल लाइन), मेण्डू-दरयावगंज-फर्रुखाबाद (सिंगल लाइन), कल्याणपुर-कन्नौज-फर्रुखाबाद (सिंगल लाइन), वर्ष 2020-21 में बरेली सिटी-कासगंज (सिंगल लाइन), बरेली सिटी-पीलीभीत (सिंगल लाइन), मन्धना-ब्रह्मावर्त (सिंगल लाइन), पीलीभीत-टनकपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2021-22 में शाहजहाँपुर-पीलीभीत (सिंगल लाइन), लालकुआँ-भोजीपुरा (सिंगल लाइन), वर्ष 2022-23 में रामपुर-लालकुआँ-काठगोदाम (सिंगल लाइन), लालकुआँ-काशीपुर (सिंगल लाइन) तथा मुरादाबाद-रामनगर (सिंगल लाइन) रेल खण्डों का विद्युतीकरण पूर्ण किया गया।

SPECIAL REPORT- AMBUJ MISHRA…