सेलटैक्स के छापेमारी में लाखो रुपये की पकड़ी गई चोरी….

UP Special News

कौशांबी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सिराथू कस्बा और सैनी बाजार में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब  सेलटैक्स की एस आई बी टीम ने छापा मारा….  सेलटैक्स की छापेमारी की खबर सुनकर स्थानीय व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बन्द कर दी। आपको बता दे कि सैनी कोतवाली के सुभाष नगर में संगम ट्रेडर्स की लोहे की सरिया,एंगल की दुकान में सेल्स टैक्स इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो एसआईबी की टीम ने छापेमारी की . बकौल टीम  संगम ट्रेडर्स फॉर्म की शिकायतें लगातार मिल रही थी फर्म के मालिक ने  लगभग 15 करोड़ रुपये का लोहा बेचा था  जिसका  टैक्स जमा नहीं किया गया था छापेमारी के दौरान दुकान और थोड़ी दूर बने गोदाम पर रखी हुई लगभग 40 टन सरिया और लोहे की रिंग को सीज कर दिया…..

इसपर प्रयागराज मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर सेलटैक्स ने बताया की सैनी स्थित संगम ट्रेडर्स फॉर्म की दुकान में लोहे की सरिया और एंगल गाटर खरीदे बेचे जाते हैं टीम ने उनके यहां छापेमारी की अनियमितता पाए जाने पर 40 टन सरिया एयर रिंग को सीज कर दिया है दस्तावेज जप्त कर लिए गए हैं नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- RAHUL BHATT…