चोरी के उपकरण के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

CRIME UP Special News

बलरामपुर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के द्वारा चलाये जा रहे  अभियान अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम ,वांछित , वारन्टियों के गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष हर्रैया अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.11.2022 को उ0नि0 रमाकांत त्रिपाठी मय उ0निरी0 प्रशांत कुमार शुक्ला मय हमराह कां0 लक्ष्मण यादव कां0 शिवम कां0 सत्येन्द्र कुमार कां0 नंदेश मय वाहन सरकारी नं0 UP 47 G 0282 के देखभाल क्षेत्र रात्रि गश्त एंव चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एंव वांछित अपराधियों के मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास की सूचना पर तुलसीपुर सिरसिया मार्ग पर चौधरीडीह से करीब 500 मीटर आगे नाले के के पास चोरी की योजना बनाते समय 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद नाजायज तंमचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व दो अदद नाजायज चाकू एक अदद लोहे की सबरी व एक अदद हथौड़ी एक अदद पेचकस तीन अदद रिन्च एक चाभियों का गुच्छा एंव बरामद शुदा माल मसरूका 12600 रू0 सम्बंधित मु0अ0सं0 173/2022 धारा 457,380 IPC व मु0अ0सं0 179/2022 धारा 457,380,411 IPC थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/22 धारा 401 भादवि, 192/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट, 193/22 धारा 4/25 आर्मस एक्ट, 194/22 धारा 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Reported By :-  Gulam Navi

Published By :- Vishal Mishra