शानो शौकत से मनाया गया “हजरत नवाब अली शाह” का तीन दिवसीय सालाना “उर्स”

UP Special News

अयोध्या (जनमत ) :- अयोध्या के सुटहटी मोहल्ले में स्थित हजरत नवाब अली शाह उर्फ नवाबू दादा रहमतुल्ला अलेह का तीन दिवसीय सालाना उर्स संपन्न हुआ। इस दौरान उर्स के आखिरी दिन यानी कि बुधवार को जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया था, जिसमें मशहूर ओ मारूफ कव्वाल महबूब ताज व कौव्वाला शीबा परवीन ने अपनी कव्वाली के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर उर्स कमेटी के सुल्तान अंसारी व शेर अली उर्फ शेरू खान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नवाबु दादा का तीन दिवसीय सालाना उर्स बड़े ही अकीदतो एहेतराम के साथ मनाया गया। हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक इस आस्ताने पर लोगों की मुरादें पूरी होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बकरीद के दूसरे दिन उर्स का पहला दिन होता है जिसमें सुबह गुसल मजार शरीफ, कुरआन ख्वानी व कुल शरीफ का आयोजन किया जाता है।

 

इसके बाद दूसरे दिन ईद मिलादुन्नबी व उर्स के अंतिम दिन जवाबी कव्वाली का आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहां पर जवाबी कव्वाली में बतौर अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता विशाल मिश्रा, बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, के अलावा दशरथ गद्दी के महंत स्वामी बृजमोहन दास तथा प्रख्यात कथावाचक देवेंद्र पाठक, समाजवादी पार्टी नेता राम बख्श यादव सहित अन्य अतिथियों का उर्स कमेटी के संरक्षक व समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नंन्हे मिया ने साफा पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर स्वागत कमेटी के सदर मोहम्मद इमरान अंसारी उर्फ बबलू अंसारी अजमेर अली द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर अख्तर अली मुखिया, मुख्तार अहमद गुड्डू, जुनैद अहमद, मोहम्मद शाहिद, शोएब खान, मोहम्मद कैफ, सुभाष पांडे, मोहम्मद अरमान, महताब खान के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Reported By – Azam Khan 

Published By- Vishal Mishra