संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका परिषद ने “ऐंटी लारवा” का किया वितरण…

UP Special News

 

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर जिले में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अभियंता ने पिट्ठू बैग और ऐंटी लारवा किट  सभी सफाई नायकों- को दी, जिसके जरिये नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव किया जा सके और मच्छर सहित अन्य बीमारियाँ न पनप सकें. इसी के साथ ही सीतापुर नगर पालिका परिषद में 30 वार्ड में 30 सफाई नायकों को  पिट्ठू मशीन के साथ  एंटी लारवा का वितरण किया गया,  जिससे नायकों के जरिये बेहतर तरीके से संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकें। एक तरह से ऐंटी लारवा के छिड़काव से संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है, आपको बता दे कि  इस समय सीतापुर  में लगातार सक्रमण बढ़ रहा है

इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि  अस्पतालों में बेड तक नही मिल पा रहे है ।जिसको देखते हुए यह प्रोगाम शुरू कर दिया गया ।  फिलहाल इसका किस तरीके से क्रियान्वयन होगा ये उस पर भी निर्भर करता है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- ANOOP PANDEY..