राम नगरी में अब पर्यटक उठाएंगे “क्रूज” का लुत्फ़ ….

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- राम नगरी में भी काशी की तर्ज सरयू नदी में पर्यटक क्रूज का लुत्फ़  उठाएंगे जिसका सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को हरी झंडी दे दी जाएगी। जिसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है। काशी में मनाए गए देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रूज से घाटों का नजारा देखने के बाद अब अयोध्या के सरयू घाटों पर क्रूज को उतारने की मंशा जाहिर की है। जिसको लेकर एक्सपर्टों के द्वारा तैयारी तेज कर दी है।

अयोध्या के सहस्त्रधारा लक्ष्मण घाट से गुप्तार घाट के बीच क्रूज से 8 किलोमीटर के जलमार्ग सफर के दौरान रामायण के प्रसंगों पर ध्वनि व सचल चित्रों का दृश्य दिखाया जाएगा। इसके साथ ही सरयू घाट पर होने वाले आरती का भी दृश्य पर्यटक क्रूज़ के माध्यम से देख सकेंगे। इस योजना को लेकर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय द्वारा कार्य चल रहा है और भविष्य में गुप्तार घाट से नया घाट सरयू के तट पर क्रूज चलाने की व्यवस्था होगी। जिस पर पर्यटक क्रूज़ विहार कर सकेंगे इतना ही नहीं  और इस क्रूज पर रामायण से संबंधित चलचित्र भी दिखाया जाएगा।

Posted By- Ankush Pal,

Reported By:- Azam Khan, Ayodhya.