उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर चली “तबादला एक्सप्रेस”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- योगी सरकार ने प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 125 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए। दरअसल यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वेसे प्रशासन में भी बड़े स्तर पर बदलाव नज़र आ रहें हैं, इसी कड़ी में  मंगलवार को आदेश के अनुसार जनपद गोरखपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, देवरिया, फतेहगढ़, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गोंडा और हरदोई समेत कई जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग होली से ठीक पहले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है।

वहीँ उम्मीद की जा रही है कि अधिसूचना जारी होने तक अभी कई और प्रशासनिक फेरबदल किए जा सकते हैं।

बता दे कि  आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करवा कर तीन-चार मई तक मतगणना करा सकता है।चार चरणों में पूरे होने वाले पंचायत चुनाव को पूरा होने में करीब 40 दिन का समय लगेगा। फ़िलहाल प्रशासनिक स्तर पर और भी बदलाव देखने को जल्द मिल सकतें हैं.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…