नेपाली सीमा से सटे नौतनवा गेस्ट हाऊस से दो संदिध गिरफ्तार

CRIME UP Special News

महराजगंज(जनमत):- महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों ने एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए एक संदिग्ध के कब्जे से खुफिया एजेंसी रॉ के फर्जी आईकार्ड एवं मानचित्र सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले को देखते हुए भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हैं और पकड़े गए दोनों संदिग्धों से पुलिस, एसएसबी सहित कई खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं।

मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के समीप नौतनवा में एक गेस्ट हाउस से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़ा गया एक संदिग्ध राहिल परवेज जबकि दूसरा उसका ड्राइवर है दोनों बनारस के रहने वाले हैं। परवेज के कब्जे से खुफिया एजेंसी रॉ का एक फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है। पकड़े गए व्यक्तियों से सभी एजेंसियां पूछताछ कर रहे हैं इसके साथ ही सर्विलांस और साइबर सेल के माध्यम से भी जांच की जा रही है। जांच और पूछताछ के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra