मोमेंटो पाने वालो में दो महिला स्टेशन मास्टर

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत):- काम के बोझ का दबाव है बावजूद बेहतर परफॉर्मेंस से रेल के संचालन में बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले रेलवे के स्टेशन मास्टरों का लखनऊ में यह पहला आयोजन था। मौका था ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित होने वाले संरक्षा सम्मलेन का। लखनऊ में चारबाग स्टेशन  के पी आर एस बिल्डिंग के सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण सम्मलेन में लखनऊ मण्डल के दर्जनों स्टेशन मास्टर मौजूद थे। आयोजन का मकसद साफ था कि दबाव के बावजूद भी कैसे तनावमुक्त होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार किया जा सकता है। सम्मलेन का यह आयोजन ख़ास इसलिए भी था कि जरा सी चूक या फिर असावधानी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ऐसे में स्टेशन मास्टर्स के मण्डलीय सम्मलेन में रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी अपने -अपने अनुभवों और परेशानियों को एक – दूसरे से साझा किया गया और भविष्य में इनकी दिक्कतों को दूर करने का भरोसा भी दिया गया। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि अगर संरक्षा है तो सब कुछ स्मूथली चलता रहेगा। इस दौरान बेहतर परफॉर्मेंस और सम्मलेन का सफल आयोजन करने वाले स्टेशन मास्टर्स को अधिकारियों द्वारा मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। मोमेंटो पाने वालो में दो फीमेल स्टेशन मास्टर भी थी। रेलवे अधिकारी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जागरूकता के लिए यह आयोजन बेहद ख़ास है। इस मंच के जरिये  अपनी बातों को एक – दूसरे से साझा करने का मौका मिलता है।

Posted By:- Amitabh Chaubey