“विवादित निर्माण” को लेकर “पीड़ित” ने माँगा “न्याय”

UP Special News

सीतापुर (जनमत ) :- खबर यूपी के जनपद सीतापुर से है जहाँ पर रास्ते का विवाद को लेकर पुलिस द्वारा डरा धमका कर पीड़ित से सुलह लगवाकर मार्ग पर बनाया जा रहा मकान। जबकि रास्ते का विवाद कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है |


आपको बताते चलें पूरा मामला सीतापुर जनपद के थाना खैराबाद के गांव विसनगर का है जहाँ पर पीड़ित राम भरोसे व मूलचंद्र के मकान के सामने घर से निकलने वाले रास्ते पर विपक्षी द्वारा पुलिस से सांठगांठ कर पीड़ित पर नाजायज तरीके से दबाव बनाकर सुला लगवा ली जाती है | वहीं पीड़ित राम भरोसे लगातार जिला अधिकारी व एसपी के यहाँ न्याय की गुहार लगा रहा है |

मगर पीड़ित की कोई भी सुनवाई नहीं हुई, वहीं दूसरी तरफ सिपाही खड़े होकर विपक्षी भोला पुत्र शिवदत्त का मकान बनवा देते हैं | और पीड़ित लगातार उच्च अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है , अब देखने वाली यह बात होती कि सीतापुर जिला प्रशासन स्कोर क्या न्याय दिलाता है ? या फिर पीड़ित को दर दर यूं ही भटकने को मजबूर करता है |

Reported By – Anoop Pandey 

Published By – Vishal Mishra