शाहजहाँपुर एस.ओ.जी. व थाना सदर बाजार पुलिस को हासिल हुई बड़ी सफलता :-

CRIME UP Special News

शाहजहांपुर (जनमत ) :- शाहजहाँपुर एस.ओ.जी. व थाना सदर बाजार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाँथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लिफाफा गैंग के सरगना खुर्शीद खाँ सहित कुल 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया |ठगी की 04 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने करीब 02 लाख कीमत के सोने के आभूषण, नगदी ,ठगी के शिकार लोंगों की आईडी, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व 08 मोबाइल फोन बरामद किये |

आपको बता दें विगत करीब 02 माह से थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड, कचहरी व उसके आस- पास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आने जाने वाली सवारियों को धोखा देकर उनकी ज्वैलरी व रुपए आदि सामान एक लिफाफे में रखवा कर वे लिफाफा बदलकर ठगी के  घटनाओं को अन्जाम दिया करते थे|

01 घटना में संदिग्धों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी, उक्त सभी घटनाओं के संबंध में थाना सदर बाजार पर पूर्व से ही अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित थी ।उक्त घटनाओं के अनावरण व लिफाफा बदलकर ठगी करने वाले गैंग के बारे में जानकारी कर उसे बस्ट करने के लिए एस आनन्द , पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा थाना सदर बाजार पुलिस के साथ साथ एस0ओ0जी0 टीम शाहजहांपुर को भी टास्क दिया गया था ।

इसी क्रम मे एस0ओ0जी0 व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जानकारी कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी ।दिनांक 28/05/2022 को सांय काल एस0ओ0जी0 टीम व थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा उक्त गैंग की सूचनाओं का संकलन व लोकेशन ट्रेस कर उस समय महत्वपूर्ण सफलता हुई जब मुखविर खास की सटीक सूचना प्राप्त होने पर रोडवेज बस स्टैंड के पास से  कुल 07 अभियुक्तों को एक लीलन रंग की बीट गाड़ी के साथ पकड़ा गया|

उनके संदिग्ध होने पर कडाई से पूछताछ पर उनके द्वारा लिफाफा बदल कर ठगी का घटनाये कारित करने की स्वीकारोक्ति की गयी, जमातलाशी पर उनके कब्जे से पूर्व में की गई ठगी की घटनाओं से संबंधित करीब 02 लाख रपये कीमत के आभूषण व नगदी,ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों के आधार कार्ड आदि सामान बरामद किये गये । पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य इकरार व मुजाहिद प्रकाश मे आये है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।

दरअसल इस गैग के सरगना खुर्शीद खाँ सहित सभी अभियुक्त बरेली नगर क्षेत्र के रहने वाले है, जो घटना कारित करने के लिये एक निश्चित स्थान पर एकत्रित होकर चार पहिया वाहन से घटना के स्थान पर आ जाते थे यह लोग रोडवेज बस स्टैण्डो पर अकेली महिलाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को देखकर उनसे कहते थे कि रोडवेज से कम किराये मे हम आपको गन्तव्य तक छोड देंगे तथा हमारी गाडी आगे खडी है ।

इनकी बातों मे आकर सवारीयाँ इनके साथ चल देती थी, सवारियों के बैठने के उपरान्त कुछ दूर जाने पर यह लोग अपने वाहन को सरकारी डाक विभाग अथवा प्रेस की गाडी वताकर कहते थे कि हमारे विभाग के अधिकारी किसी भी समय चैकिंग कर सकते है, हमारी गाडी में नगदी व आभूषण पहन कर जाना प्रतिबन्धित है|

अत: आप लोग अपनी नगदी व आभूषण एक लिफाफे में बन्द कर रख लो, गाडी में बैठा इनका साथी स्वयं लिफाफा देता है और उसको टेप लगाकर बन्द करने के बहाने से लेकर लोगों की नजर बचते ही उसको बदलकर बैसा ही लिफाफा उनको दे देता है, सवारी अपना लिफाफा समझकर रख लेती है, जब सवारी के गन्तव्य पर पहुँचने तक यह लोग बहाना बनाकर एक एक कर खिसक लेते है|

 

जब तक सवारी अपना लिफाफा खोलकर देखती है कि उसमे उसका सामान न होकर कंकड पत्थर रद्दी इत्यादि होने की जानकारी होती है कि उसके साथ ठगी हो गयी है और पुलिस तक शिकायत पहुँचने तक ये लोग आभूषण व नगदी लेकर जनपद की सीमाओं से बाहर निकल जाते है। हाल फिलहाल इस गैंग की लोकेशन एक दर्जन से अधिक जनपदों में पाई गई है जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों से सम्पर्क स्थापित कर घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

Reported By – Rajeev shukla

Published By- Vishal Mishra