जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण व दुकानदार

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ सरकार कोरोना काल में स्वच्छता मिशन पर विशेष ध्यान देने की बात करती है। वही, प्रतापगढ़ जिले में लालगंज से सांगीपुर मार्ग पर बीच बाजार में नाली से पानी निकासी न होने से जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण व दुकानदार । आने जाने वाली गाड़ी तेजी से गुजरने की वजह से दुकानों में घुस जाता है गंदा पानी। ग्रामीणों का कहना है कि उच्चाधिकारियों से कई बार नाली निकासी न होने से जलभराव की समस्या के बारे में कई बार अवगत कराने के बावजूद भी अब तक समस्या न हो सका निस्तारण ।

जिससे स्थानी व्यापारियों को मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।मामले को लेकर जब  ए डी ओ पंचायत सागीपुर से ली गई तो  सांगीपुर में जलभराव की समस्या से वंचित रहने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने ग्राम सभा की समस्या को दूर करें अब देखना यह होगा क्या वाकई में ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से मिल पाएगी राहत |या ऐसे ही मौन रहेंगे विभागीय अधिकारी|

Posted By:- Vikash Gupta