ग्रामीणों ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

UP Special News

बाँदा (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश के बांदा में आज हरिजन समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी समस्याओं के बारे में बताया है विरोध प्रदर्शन करने आए ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग नरैनी तहसील के चौकिनपुरवा गाँव के रहने वाले हैं वहाँ पर हम लोग तीन पीढ़ियों से अपने मकान निर्माण करके रह रहे हैं लेकिन अब अचानक तहसील के अधिकारियों के द्वारा हम लोगों को मकान खाली करने की नोटिस दी जा रही हैं और मकान ना खाली करने पर अर्थदंड दिए जाने की बात कही जा रही है जबकि अगर देश के प्रधानमंत्री की बात करें तो देश के प्रधानमंत्री अमृत महोत्सव के तहत लोगों को पक्के मकान दिलाने की बात कर रहे हैं वहीं उन्हीं के अधिकारी हम गरीबों को अपने घरों से बेघर करने में लगे हुए हैं |


इसी को लेकर आज हम लोगों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है ताकि हम लोगों को घरों से बेघर न किया जाए और हम अपने घरों में सुरक्षित रह सके जबकि जिस जगह पर हम लोग आवाज बनाकर तीन पीढ़ियों से रह रहे हैं वहाँ पर ना तो कोई नहर है और ना ही कोई तालाब है हमारे पुरखों को यह जमीन सरकार के द्वारा दी गई थी जिस पर उनके द्वारा निर्माण कराया गया था और तब से लेकर आज तक हम लोग इन जमीनों पर रह रहे हैं लेकिन अब सरकार के अधिकारियों के द्वारा हम लोगों को बेघर करने का काम किया जा रहा है।

Reported By :-  Durgesh Kashyap

Published By :- Vishal Mishra