साहब शौहर के दबाव में हम करते हैं ये “काम”…

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत) :- देश में सीएए और एनआरसी को लेकर गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीँ दूसरी तरफ प्रशासन भी इन प्रदर्शनो  को लेकर एहेतियात बरत रहा है. इन प्रदर्शनो के बीच यूपी के अलीगढ़ जिले के जीवनगढ़ बाईपास के पास चल रहे धरने को प्रशासन ने  हटवा दिया.  इस दौरान जानकारी हुई की कई लोग सिविल लाइन्स  और  क्वार्सी थाना क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों को धरने के लिए उकसा रहें हैं, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल पहुचकर महिलाओं पुरुषों को धरना प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की और शान्ति बनाये रखने की  बात कही, इस दौरान कुछ महिलाओं ने पति के द्वरा जबरन धरने पर भेजने की बात कही है.

इस दौरान अलीगढ़ के अपर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुंगी गेट पर जो लोग धरने में जाते थे उसमें कई महिलाओं के माध्यम से यह जानकारी मिली की इन्हें जबरन धरने पर भेजा जाता था जिसमे इनके पति भी इन्हें धरने पर भ्जेने के लिए प्रेरित करते हैं। फिलहाल इस मामले में लोगो को जागरूक किया जा रहा है और लोगो से वार्ता की जा रही है की अनावश्यक रूप से शांति भंग ना करें। फिलहाल जो भी धरने के लिए उकसा रहा है उसपर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी.

Posted By: – Ankush Pal 

Correspondent, Janmat News.