उत्तर प्रदेश में बह रही है विकास की “बयार”…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के तीन साल पूरे होने पर बुधवार को उपलब्धियों को बताया।मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल के दौरान हमने तमाम चुनौतियों को अवसर में बदला है.मुख्यमंत्री ने सारा श्रेय प्रधान मंत्री मोदी को दिया है। सरकार ने हर एक क्षेत्र में सफलता हासिल की है।लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों पर आम जन का विश्वास समाप्त हो रहा था उसे बहाल करते हुए उसे सुशासन की तरफ ले जाने में सफलता पाई है।आज से तीन साल पहले 653 नगर निकाय थे जो आज 707 हो गई।इन तीन वर्षों में जो प्रदेश के सामने चुनौतियां थी उनको समाप्त की है। इसी का परिणाम है कि यूपी पूरे देश में नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव एक लाख 63 हजार बूथों पर बिना किसी हिंसा के सम्पन्न होना एक बड़ी उपलब्धि रही। उन्होंने कहा कि 68 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस का आयोजन की शुरूआत हुई।  प्रदेश में सिर्फ दो से तीन एयरपोर्ट चल रहे थे जबकि आज सात एयरपोर्ट संचालित हैं। 11 नए एयरपोर्ट में कार्य चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का चालीस फीसद कार्य पूरा हो चुका है। इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगा।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी कार्य शुरू हो गया है। अगले वर्ष के अंत तक उसे भी जनता के लिए खोलेंगे। मेरठ को प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे भी शुरू हो रहा है। कानपुर और आगरा में मेट्रो का कार्य शुरू हो गया है। दिल्ली से मेरठ रैपिड ट्रैन चल रही है।सौभाग्य योजना में 1 करोड़ 24 लाख लोगों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया। हमने 1 लाख 67 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाया गया। 2 करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय दिया गया। किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए। किसान सम्मान योजना से 12 करोड़ रुपये बांटे गए। हर गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो एक़्वायड बनाई गई। 11 नए हवाई अड्डों का काम जारी है।सरकारी स्कूलों में 50 लाख छात्र बढ़े हैं। तीन सालों में आठ नए विश्वविद्यालय बनाए गए हैं।हमने कोरोना को काबू करने के लिए विशेष मुहिम चलाईए साथ ही स्वच्छ भारत मिशन से इंसेफेलाइटिस के असर को भी रोका।

Posted By:- Ankush Pal 

Correspondent, Janmat News.