महिला भाजपा विधायक ने भरी पंचायत में महिला को “पीटा”…

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत) :- यूपी के बुलंदशहर में भाजपा की डिबाई विधायक ने दलित महिला को जमकर पीट दिया. दरसल विधयक  अनिता सिंह लोधी ने भरी ग्राम चौपाल में दलित महिला को पीट दिया। इतना ही नहीं विधायक की शह पर अपनी सियासी ताकत का बेजा इस्तेमाल करते हुए विधायक ने अपने पीआरओ न सिर्फ दलित महिला पर दुर्व्यवहार और गाली गलौच की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई, बल्कि पीड़ित दलित महिला के पति को भी पुलिस हिरासत में भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने दलित महिला का चालान शांति भंग की धाराओं में कर दिया है।डिबाई एसडीएम कोर्ट के बाहर आँसू  बहाती यह है गीता। दरअसल बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अनीता सिंह लोधी ने गांव बरैना में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए कल शाम चौपाल लगाई थी। चौपाल में भाजपा की विधायक अनीता सिंह लोधी सरकार की योजनाओं का गुणगान कर ही रही थी कि चौपाल में अपनी शिकायत लेकर पहुंची गीता नाम की महिला ने विधायक से यह दिया कि गाँव की याद चार साल बाद आई है।

बस इतनी सी बात से खफा भाजपा विधायक की महिला से तू तू मैं मैं शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि विधायक और उनके समर्थकों ने महिला की पिटाई कर 102 नम्बर पर फोन कर दिया। वहीं विधायक के पीआरओ की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ गाली गलौच, अभद्रता और मारपीट के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवा दी। कुल मिलाकर बड़ा सवाल यह है कि जब आम आदमी के साथ जन प्रतिनिधि ऐसा व्यवहार करेंगे तो आम जन अपनी समस्या और शिकायत लेकर कहा जाएंगे।पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को कोतवाली उठा लाई। आरोप है कि जब महिला का पति सुबह लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी कोतवाली में ही बैठा लिया।विधायक अनिता सिंह लोधी का दावा है कि वह जिस समय गांव बरैना में सरकार की योजनाओं को गिनवा रही थी तभी गांव की एके।महिला वहां पहुंची और अभद्रता करने लगी। पीआरओ के साथ मारपीट का प्रयास किया और गाली गलौच की। इस सम्बन्ध में पीआरओ की ओर से डिबाई कोतवाली में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

SPECIAL DESK.