शिवाजी नहीं होते तो पाक की सीमा भारत की दहलीज तक होती…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर शिवसेना ने शिवाजी स्मारक के निर्माण को लेकर हमला बोला है. हालाँकि शिवसेना हमेशा से ही भाजपा पर किसी न किसी बात को लेकर निशाना साधती रहती है, इस बार भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने पूछा कि  भाजपा  उच्चतम न्यायालय के समक्ष इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखने में असफल क्यों रही।पार्टी ने कहा है, ‘‘कुछ लोग पूछते हैं छत्रपति शिवाजी और बालासाहेब ठाकरे के स्मारक का क्या इस्तेमाल है? छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं होते तो पाकिस्तान की सीमा तुम्हारी दहलीज तक आ गई होती.

वहीँ इसी के साथ कहा की  अगर बालासाहेब ठाकरे नहीं होते तो हिंदुओं को भी नमाज पढ़नी पड़ती. पार्टी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने एक बार फिर शिवाजी स्मारक का निर्माण रोक दिया है। शिवसेना ने कहा कि यह इस तथ्य के बावजूद हुआ कि सरकार चुनावों में ‘‘जीत के लिए खरीद-फरोख्त करने’’ जैसे अन्य मुद्दों पर कभी असफल नहीं होती। भाजपा को इसपर अपना मजबूत पक्ष रखने की बात कही है.