उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके

क्षेत्रीय समाचार

देहरादून(जनमत):- उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.8 रही। टिहरी जिले में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब दो बजकर तीन मिनट पर दोनों जिलों में भूकंप आया। इससे पहले टिहरी में रात करीब डेढ़ बजे भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

इस दौरान लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार भूकंप का केंद्र टिहरी में बताया गया है।  जाे कि जमीन से करीब दस किमी नीचे था। उत्तरकाशी और टिहरी जिले में कहीं से भी किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Rohit Goyal