47 साल में रोहित ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

खेल जगत

खेल(जनमत). एक दिवसीय इंटरनेशनल  क्रिकेट के 47 साल में टीम इंडिया के ओपनर बलेबाज रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो इस से पहले किसी भी देश के बलेबाज ने ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया था।

चौथे वनडे में रोहित शर्मा ने पहले तो बल्ले से मेहमान गेंदबाजों की खूब पिटाई की और उसके बाद जब फील्डिंग करने आए तो वहां भी उन्होंने मेहमान टीम का पीछा नहीं छोड़ा। रोहित ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 162 रन की पारी खेली और उसके बाद उन्होंने 3 कैच भी पकड़े। किसी वनडे मैच में 150 रन से ज्यादा रन बनाने और फील्डर के तौर पर 3 कैच लेने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

रोहित ने 137 गेंद पर 162 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के लगाए। रोहित ने फिल्डिंग करते हुए स्लिप में पहले खलील अहमद की गेंद पर सैमुअल्स का कैच पकड़ा और उसके बाद कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने फेबियन एलेन और एश्ले नर्स के भी कैच लपके।

 ये भी पढ़े –

इस फिल्म ने रिलीज से पहले बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड