जमीन के पट्टे के नाम पर लेखपाल ने मांगी “रिश्वत”…

UP Special News

 

बहराइच  (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सिटकहना जोत केशव गांव के रहने वाले व्यक्ति से जुड़ा हुआ प्रकरण सामने आया है.  दरअसल आशिक अली के करीबी दुसरे व्यक्ति  ने जानकारी दी की लेखपाल मंशाराम ने आशिक अली के आवाशिय पट्टा के अभिलेख से छेड़छाड़ करके फर्जी अभिलेख तैयार करके दूसरे गाँव के रहने वाले व्यक्ति का आवाशिय पट्टे  का पेपर तैयार कर दिया. वहीँ जब इसकी जानकारी पीड़ित और बाकी लोगो को हुई जिसपर लेखपाल से मुलाकात करके न्याय की मांग की गयी. वहीँ इस दौरान पीडितो ने आरोप लगाया की लेखपाल ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की और ऐसा न करने पर आवाशिय पट्टा और जमीन भूल जाने की बात कही गयी.

जिसके बाद  पीड़ित ने रिश्वतखोरी का खुलासा करने और आरोपी लेखपाल को बेनकाब करने के लिए 10 हजार रुपये देकर उसका वीडियो बना लिया गया जिससे यह साबित हो सके कि लेखपाल रिश्वत मांग रह है और पैसे की लालच के चलते ही केशव गांव  के आवाशिय पट्टा की जमीन को दूसरे गांव के रहने वाले व्यक्ति के नाम अभिलेखों में छेड़छाड़ करके दर्ज कर दिया गया है.वहीँ पीड़ित लेखपाल को जब 10 हजार देने का प्रयास करते हैं तो लेखापाल 50 हजार रुपये की लगातार मांग कर रहा है जब पीड़ित ने रुपये न होने की बात करही तो कुछ दिनों के बाद लेखपाल 40 हजार रुपये जल्द से जल्द पहुचाने की बात को कहकर 10 हजार रुपये लेकर अपने जेब मे रख लेता है. फिलहाल इस मामले में आगे क्या कार्यवाही होती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

REPORT: RIZWAN KHAN… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…