नदियों और तालाबों का मिट रहा है “अस्तित्व”….

UP Special News

एटा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के अलीगंज कस्बे मैं पी एम मोदीजी के स्वच्छता अभियान को लेकर पी डी एस पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने नगर मैं 3 किमी लम्बी रैली निकाल कर नागरिकों को पर्यावरण , जल और भू संरक्षण के प्रति जागरूक किया, जल बचाओ भविष्य बचाओ, गंदगी हटाओ वीमारी भगाओ,वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ के नारे लगाते बच्चों ने नागरिकों को इस समस्या से बचाव की जानकारी दी,

वहीँ छात्रा आशी चौहान ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने नदियों को देखा, हमारे बाबा ने तालाबों को देखा, पिता ने बोतल मैं जल देखा और हम ढक्कन मैं देख पा रहे हैं ….आने वाली पीढ़ियों किस तरह जल देखेगी, यह देखने वाली बात होगी.  आज से अभी से जल संरक्षण के उपाय पर काम करने की जरूरत है।स्वच्छता सिर्फ 2 अक्टूबर को ही नही ये एक सतत प्रक्रिया के रूप मैं होनी चाहिए, इसकी जिम्मेदारी केवल पी एम मोदीजी की नही अपितु हर भारतवासी की है, हमारे देश मैं प्रकर्ति की पूजा की जाती है यहां नदियाँ, समुद्र, पहाड़,वृक्ष,जीव जंतुओं और पशुओं को भी देवता मानकर उनका पूजन किया जाता है, ऐसे मैं हम अपने ऋषि मुनियों द्वारा बनाये गए प्रकृति संतुलन के नियमों का पालन करें, देश के सच्चे नागरिक बन सेवा करें हमारी रैली का यही मकसद है।

Posted By ;- Ankush Pal