मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान की अपील

UP Special News

अमेठी(जनमत ):-  लोकतंत्र के महापर्व पर अमेठीवासी ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें इसको लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं को इसका भागीदार बनाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।लोकसभा चुनाव-24 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे है।

 

मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में बुधवार को राजकीय इण्टर कालेज टीकरमाफी तथा राजकीय हाईस्कूल मंगरा भादर की छात्राओं द्वारा रंगोली,मेंहदी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर जनसामान्य से आगामी 20 मई को अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी।इसके साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY