सांसद व डीएम ने दुकानदारों को एलॉटमेंट कागज किया वितरण

सांसद व डीएम ने दुकानदारों को एलॉटमेंट कागज किया वितरण

UP Special News

अयोध्या (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के रामलला के मंदिर के लिए बनाए जा रहे हैं | भक्ति मार्ग में पड़ने वाले 51  दुकानदारों को एलाट की गई दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया दुकानों का अलाटमेंट लेटर। भक्ति मार्ग में पड़ने वाले कुछ दुकानदार हो रहे थे पूर्ण रूप से विस्थापित। विस्थापित दुकानदारों को प्रशासन ने दुकानों का आवंटन पत्र किया जारी।

 

पारदर्शिता के साथ जिलाधिकारी और सांसद ने संयुक्त रूप से दुकानों का किया एलॉटमेंट लेटर जारी। श्रृंगार हॉट से हनुमानगढ़ी होते हुए राम जन्म भूमि तक बनाया जा रहा है भक्ति मार्ग। भक्ति मार्ग में पड़ने वाले 800 दुकानदारों में 80% से ज्यादा दुकानदारों को भवन स्वामियों से वार्ता कर पूर्ण रूप से विस्थापित होने से गया था बचाया।

 लगभग 20% दुकानदार हुए थे पूर्ण रूप से विस्थापित।जिला प्रशासन ने पूर्ण रूप से विस्थापित दुकानदारों के जीवका पार्जन के लिए अलाट की 51 दुकानें।51 पूर्ण रूप से विस्थापित व्यापारियों को दिया गया अलॉटमेंट लेटर। मार्ग चौड़ीकरण में पूर्ण रूप से विस्थापित हो रहे सभी दुकानदारों के पुनर्वास की की जाएगी व्यवस्था।

Reported By :- Azam Khan

Published By :- Vishal Mishra