बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू

UP Special News मनोरंजन

गोरखपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के ज़िला गोरखपुर में  बॉलीवुड सिंगर और पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित पार्श्‍व गायक सोनू निगम के स्‍वागत में गोरखपुर महोत्‍सव के समापन में गोरखपुर के लोग उमड़ पड़े. सोनू निगम ने सुरों का ऐसा जादू बिखेरा कि देर रात तक लोग उनके गीतों पर सुर की लहरियों में गोते लगाते रहे | खचाखच भरे पंडाल में दूर तक लोग मोबाइल पर सोनू निगम को कैद कर लेने के लिए आतुर दिखाई दिए | शाम से ही सोनू निगम के दीदार के लिए रुके लोग दिल थाम के बैठे रहे. सोनू निगम ने मंच पर आकर जलवा बिखेरा, तो लोग एक के बाद एक उनके परफॉर्मेंस पर झूमते रहे | उनके गीतों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा |

गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव के समापन समारोह में देर रात 10 बजे बॉलीवुड के पार्श्‍व गायक सोनू निगम मंच पर पहुँचे | इसके पहले खचाखच भरे पंडाल में भीड़ को बेकाबू होता देखकर गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रविकिशन ने मंच पर पहुँचकर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की | स्‍टेज पर पहुंचते ही सोनू निगम ने गोरखपुर के लोगों को नमस्‍कार किया, तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने ता‍लियों की गड़गड़ाहट के साथ स्‍वागत किया | उन्‍होंने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया |

गोरखपुर के लोगों का तीन साल का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ | बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम की सुरीली आवाज में गाए गए गीतों पर पूरा शहर मस्ती में झूमने को मजबूर हो गया | पंडाल खचाखच भरा हुआ था | हजारों की संख्या में पब्लिक सोनू निगम नाइट में सैंकडों की संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुँचे | तीन साल के लंबे इंतजार के बाद सोनू ने लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते एक से बढ़कर एक गानों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन जीत लिया |

सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा जादू ऐसा बिखेरा कि श्रोता उनके गानों पर जमकर थिरके. उन्होंने रोमांटिक, फास्ट म्यूजिक, सूफी और बीच-बीच में हिप-हॉप को भी आजमाया | रात 10.10 बजे जैसे ही सोनू महोत्सव के मंच पर पहुँचे , उनकी आवाज सुनने को बेताब पब्लिक ने हूटिंग और तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया |  सोनू निगम ने हाउ..आर..यू…गोरखपुर? जै श्रीराम का जोरदार नारा लगाकर लोगों का अभिवादन किया |

सोनू निगम ने कार्यक्रम की शुरुआत ‘पम…परारारा…पम’ गाने से शुरुआत कर सर्दियों में कांप रही पब्लिक में गर्मी का जोश भर दिया. ऐसा पहली बार हुआ 17-18 सालों में…कोई आ जाए, मेरे ख्यालों में, दीवाना…मैं हूं दीवाना तेरा…दीवाना, हंस मत पगली…प्यार हो जाएगा, फिल्म, लाल सिंह चड्ढा का गाना, देख कर भी दिल नहीं भरा…मैं की करा, शुक्रान अल्लाह, गुमसुम…गुमसुम रहने वाली, तुने तो पल भर में…चोरी किया रे पिया…मोरा जिया, तू दे दे मेरा साथ…थाम ले हाथ…चाहे जो भी हो, गाकर पहले माहौल बनाया. इसके बाद अब मुझे रात दिन…तुम्हारा ही ख्याल है, प्यार मांगा है तुम्ही से…अब इकरार करो, चलते…चलते मेरे ये गीत याद रखना दिल ये दिल…दिवाना समेत तमाम मॉशअप गाकर पब्लिक को देर रात तक अपने सुरों पर नचाया |

सूरज हुआ मध्धम…चांद जलने लगा, दिल डूबा…दिल डूबा…तेरा प्यार में ये दिल डूबा, बोल राधा बोल…संगम होगा कि नहीं, मेरे सपनों की रानी…कब आएगी तू…जै…जै शिव शंकर, मारिया…मारिया, जीने के चार दिन…बाकी है बेकार दिन, कभी तो किसी की दुल्हनिया बनोगी…मुझसे शादी करोगी, दिल मांगता है दिलदार सोनिए…तू आजा सोनिए, जस्ट चिल…चिल…जस्ट चिल जैसे गानों पर देर रात तक पब्लिक झूमती रही. तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें…, संदेशे आते हैं…वो पूछे जाते हैं, आज की रात…होना क्या…पाना है क्या…खोना है क्या, भारत माता की जै के साथ खत्म किया. कल हो न हो, मर जाएं या जी लें, मर जाएं या जी ले जरा के साथ अभिवादन कर गायन का समापन किया |

Reported By :- Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra