बोलेरो में सवार व्यापारी का बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस मामले की जांच में जुटी

CRIME UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद  मैनपुरी के ग्राम देवली निवासी एक व्यापारी जो 21 सितंबर की रात्रि अपने दिलावर के साथ खुद की बोलेरो में सवार होकर घर वापस जाते समय थाना दन्ना हार क्षेत्र के लगने वाली किरतपुर चौकी की सीमा पर स्थित गागसी  कुचेला के मध्य नहर पुल पर स्कॉर्पियो में सवार चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी  के बोलेरो को ओवरटेक करते हुए रोक लिया और व्यापारी को बाहर निकलने की हिदायत दी व्यापारी के बाहर निकलने पर हथियारों से लैस बदमाशों ने बोलेरो के सभी शीशे फोड़ दिए और चालक और व्यापारी की जमकर मारपीट की इसके बाद नकाबपोश बदमाश बोलेरो और चालक को छोड़कर व्यापारी का अपहरण कर स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो चालक से घटना की जानकारी ली

ताजा मामला यूपी मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र की किरतपुर चौकी का है सोमवार शाम को व्यापारी सुलेमान जो कि ग्राम दुहली बरनाहल क्षेत्र का रहने वाला है जो दुहली पर ही बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार करता है। कल शाम को जब यह मैनपुरी से वापस दुहली के लिए निकले लगातार एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार उनका पीछा कर रही थी लेकिन इनको यह आभास नहीं था यही स्कॉर्पियो कार कोई घटना को अंजाम देने की फिराक में है

हालांकि व्यापारी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है जिसके चलते जब यह सफेद रंग की कार बरनाहल मैनपुरी मार्ग पर गांगसी कुचेला के पास पहुंची उसी समय कार ने ओवरटेक करके बोलेरो को रोक लिया और व्यापारी सुलेमान को चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने जबरदस्ती खींच कर अपनी स्कॉर्पियो कार में डालकर ले गए सुलेमान के ड्राइवर व उसकी बोलेरो को वहीं छोड़ दिया साथ ही ड्राइवर का फोन भी अपने साथ ले गए कुछ देर बाद जब राहगीर वहां से निकले तो चालक इमरान ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी अपहरण की सूचना लगते हैं पुलिस हरकत में आई नाकाबंदी की वही घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी पहुंची और जांच में जुट गये साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है व्यापारी की तलाश के लिए  चार टीमें लगा दी हैं जो भी इस घटना में दोषी होगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी|

Posted By:- Gaurav Pandey