छत्तीसगढ़ सीएम बघेल के पिता नंद कुमार हुए “गिरफ्तार”…

UP Special News मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़(जनमत) :- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनहें दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया। बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्हें 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आपको बता दे कि उन्हें 21 सितंबर को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुझे जमानत अर्जी दायर नहीं करने का निर्देश दिया गया था, इसलिए आज मैंने अर्जी दाखिल नहीं की। रायपुर के डीडी नगर थाने में नंद कुमार बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी। सीएम बघेल ने केस दर्ज करने का आदेश देने के साथ ही कहा था कि मुख्यमंत्री के रूप में विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है। अगर उन्होंने (बघेल के पिता) एक समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की है, तो इसका मुझे खेद है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:-  ANKUSH PAL…