घर वापसी : इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले में मुस्लिम दंपति ने हिंदू सगठन की  मौजूदगी में सुंदर काण्ड वा हवन पूजन कराकर सनातन धर्म अपना लिया है जो की आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दंपति के मुताबिक 25 वर्ष पूर्व बनारस से काम के सिलसिले में जिले आया था और मुस्लिम परिवार के घर पर रह रहा था और उनके कहने पर दोनो लोगों ने इस्लाम धर्म अपना लिया अब फिर से वह सनातनी हो गए हैं।फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अधारी गांव के रहने वाले अब्दुला और उसकी पत्नी फातिमा ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम शिव प्रसाद और अपनी पत्नी का नाम दोबारा कविता रख लिया है। जो की आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें की 25 वर्ष पहले बनारस के रहने वाले शिव प्रसाद अपनी पत्नी कविता के साथ रोजगार के सिलसिले के लिए अधारी गांव आए थे और मुस्लिम परिवार के घर पर किराए के कमरे पर रहने लगे धीरे धीरे मुस्लिम परिवार के लोगों ने दोनो लोगों का ब्रेन वाश कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगे और अंतता उन्हे मजबूरी में मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा लेकिन अंतरात्मा से वह सनातनी रहे और विगत 6 महीने पहले दंपति ने अधारी गांव में अपना घर बनवा लिया और हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क कर पूरी हकीकत बयां किया और मंगलवार के दिन हिंदू संगठन के लोगों के मौजूदगी में घर पर ही सुंदर काण्ड का पाठ करवाया और हवन पूजन कर सनातन धर्म अपना लिया और घर वापसी के बाद दोनो काफी खुश हैं और कह रहे हैं की हम दोबारा सनातनी हो गए।

Reported By- Bheem Shankar 

Published By- Ambuj Mishra