दुकान निर्माण के दौरान ब्लास्ट के बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- अयोध्या कोतवाली के राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित श्रृंगार हाट राम पथ पर चल रहे दुकान निर्माण के दौरान रविवार दोपहर अचानक ब्लास्ट के बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे श्री राम अस्पताल से मेडिकल कालेज दर्शननगर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल अयोध्या में रामपथ सड़क चौड़ीकरण में सुनील कुमार पुत्र प्रेम नारायन गुप्ता की भी दुकान टूट गई थी। जिसमें पिछले कई दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है। आज काम कर रहे झुनकी घाट निवासी अनिल कुमार पुत्र रामदुलारे के पास तेज ब्लास्ट हुआ और गंभीर से घायल हो गया।

जानकारी देते हुए अयोध्या सीओ शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि भवन निर्माण करने वाले मिस्त्री अनिल को जीने के नीचे पॉलिथीन में 5-6 सुतली बम मिले। अनिल एक बम में आग लगाने लगा तभी सारे बम एक साथ फट गए।धमाका इतना जबरदस्त था कि निर्माण स्थल के पत्थर भी उखड़ गए। इस दौरान अनिल के हाथ में गंभीर चोट लग गई। आसपास के लोग घायल अनिल को श्री राम हॉस्पिटल में ले गए। डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि धमाके के बाद घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। जांच शुरू कर दी गई है।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey